
बिहार ब्रेकिंग

भोजपुर जिले में अपराधियों ने लूटपाट करने के दौरान सेना के दो जवान को गोली मार घायल कर दिया। दोनों घायलों का प्राथमिक उपचार सद्र अस्पताल में करने के बाद बेहतर इलाज के लिए पटना रेफर कर दिया गया। जानकारी के मुताबिक भोजपुर जिला के तरारी थानाक्षेत्र के महादेवपुर निवासी कृष्णा सिंह का आर्मी में कार्यरत पुत्र दीपक कुमार और अकरौंजा निवासी सुरेंद्र पंडित का 20 वर्षीय पुत्र अमन कुमार रेलवे परीक्षा देने जा रहे अपने दोस्त रमाशंकर को छोड़ने आरा स्टेशन आए थे। इसी दौरान आरा स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर एक पर इनकी भिडंत मोबाइल छीनने की कोशिश कर रहे बदमाशों से हो गई। छिनतई की घटना कर विरोध करने पर नशे में धुत अपराधियों ने गोली चला दी जिसमे दोनों बुरी तरह जख्मी हो गए। मामले में आरा जीआरपी थानाध्यक्ष राजनाथ राय ने कहा कि पुलिस मामले की छानबीन कर रही है। बदमाशों और घायलों के बीच दुश्मनी है या फिर लूट की मंशा से घटना को अंजाम दिया गया है यह जाँच विषय है। मौके से पुलिस को दो खोखे भी बरामद हुए हैं।