
बिहार ब्रेकिंग

भाजपा नेता रामकृपाल यादव पर राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव की बेटी और राज्यसभा सांसद मीसा भारती के विवादित बयान पर भाजपा ने उन्हें आरे हाथों लिया है। भाजपा ने पलटवार करते हुए कहा कि जंगलराज के पुरोधा ही ऐसा बोल सकते हैं। भाजपा नेता विजय कुमार सिन्हा रोहतास के डालमियानगर में ने कहा कि देश 21वीं सदी के डिजिटल युग में पहुंच गया है और विकास एवं उन्नति की बातें हो रहीं हैं। ऐसे में गड़ासे से हाथ काट देना जैसे बयान राजद के नेताओं की सोच को दर्शाता है।
बाद में पत्रकारों से बात करते हुए उन्होंने कहा कि लोकतंत्र में परिवारवाद, तानाशाह और हिटलरशाही का कोई स्थान नहीं है। जो लोग ऐसा बयान देते हैं उन्हें महसूस होना चाहिए कि सुशासन के राज में इस तरह की बातों का कोई औचित्य नहीं है। विदित हो कि पटना के विक्रमगंज में एक सभा को संबोधित करते हुए राजद सुप्रीमो की बेटी मीसा भारती ने कहा था कि जब मुझे पता चला कि रामकृपाल यादव भाजपा ज्वाइन करने वाले हैं तो मन किया था कि उनके हाथ काट दूं।