बिहार ब्रेकिंग
एक तो बिहार में अपराध इस तरह लगातार बढ़ते जा रही है मानो कोई लगाम लगाने वाला नहीं है, इस कड़ी में मुजफ्फरपुर का नाम एक तरह से सबसे पहले लिया जा सकता है। मुजफ्फरपुर में आए दिन मानो गोलीबारी की घटना आम हो गई है। शुक्रवार की शाम मुजफरपुर में एक पत्रकार को अपराधियों ने लूट की घटना को अंजाम देने के लिए गोली मार दी। गोली मारने के बाद अपराधी पत्रकार का मोबाइल, पर्स एयर बाइक लेकर फरार हो गए। जानकारी के अनुसार मुजफरपुर में प्रभात खबर के पत्रकार फिरोज अख्तर पर अपराधियों ने औराई थानाक्षेत्र के विष्णुपुर चौक के समीप गोली चला दी। गोली पत्रकार के पैर में लगी है, उन्हें इलाज के लिए तत्काल अस्पताल पहुंचाया गया। पत्रकार पर जानलेवा हमले के बाद प्रशासन सकते में है।