बिहार ब्रेकिंग
विगत बुधवार को पटना में स्थित बीएन कॉलेज कैम्पस में बीसीए के छात्रों को फेयरवेल दिया गया। फेयरवेल के दौरान छात्र और शिक्षक दोनों ही भावुक दिखे। फेयरवेल के मौके पर कॉलेज के प्रधानाचार्य डॉ राजकिशोर यादव ने के शिक्षक अजीत सिंह को उनके उपलब्धियों के लिए सम्मानित भी किया। साथ ही मौके पर प्रधानाचार्य ने शिक्षक अजीत सिंह के द्वारा लिखे गए कंप्यूटर पुस्तक ‘पाइथन सिंपली इन डेप्थ’ और वेबसाइट www.ajitvoice.in का विमोचन भी किया। विदित हो कि अजीत सिंह कंप्यूटर के एक जाने माने शिक्षक हैं और उन्होंने कंप्यूटर को आसान बनाने के लिए सरल भाषा मे कई पुस्तकें भी लिखी हैं। साथ ही उन्हें ऑनलाइन वर्ल्ड रिकॉर्ड संस्था के द्वारा कंप्यूटर विज्ञान की सर्वाधिक पुस्तक लिखने के लिए सम्मानित भी किया जा चुका है। शिक्षक अजीत सिंह ने बताया कि उनकी वेबसाइट बीसीए तृतीय वर्ष के छात्र रवि रंजन ने बनाया है। मौके पर छात्र राजीव कुमार, समित सर्किल, मंजरी घोष, अभिषेक कुमार समेत कॉलेज के अन्य शिक्षक एवं छात्र उपस्थित थे।