बिहार डेस्कः अगमकुआं के गांधी सेतु के पास नगर निगम के अपर आयुक्त उदय कृष्ण का शव रेलवे ट्रैक पर मिला है। शव दो की हालत बेहद बुरी स्थिति में थी। दो टुकड़ों में कटा हुआ था। पुलिस ने इसे अस्वभाविक मौत माना है और मामला दर्ज कर लिया है। हांलाकि अभी तक यह स्पष्ट नहीं हो सकता है की मौत की वजह क्या है। पुलिस इस बात की जांच में जुटी है कि यह हत्या है या आत्महत्या है।अपर नगर आयुक्त उदय कृष्ण के भाई अभय कृष्ण ने हत्या की आशंका जताते हुए पत्रकार नगर थाने को लिखित शिकायत की है. उनके बयान के आधार पर पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर लिया है. मृतक कंकड़बाग के विद्यापुरी इलाके में रहते थे और घटना की सूचना के बाद पटना की मेयर सीता साहू, डिप्टी मेयर विनय कुमार पप्पू, निगमायुक्त अनुपम कुमार सुमन आदि पहुंचे।