बिहार डेस्कः मुजफ्फरपुर बालिका गृह मामले में मुख्य आरोपी ब्रजेश ठाकुर की जमानत याचिका पर पटना हाईकोर्ट में सुनवाई हुई। ब्रजेश ठाकुर बालिका गृह का संचालक है और मामले का मुख्य आरोपी भी है। उसकी जमानत याचिका पर सुनवाई करते हुए कोर्ट ने सरकार से ब्रजेश ठाकुर की केस डायरी मांगी है। बिहार के इस हाई प्रोफाइल मामले की जांच फिलहाल सीबीआई कर रही है. ब्रजेश ठाकुर पुलिस की गिरफ्त में है.इससे पहले बिहार के मुजफ्फरपुर शेल्टर होम में नाबालिग लड़कियों के साथ हुए रेप के मामले में गुरूवार को ही सुप्रीम कोर्ट ने सख्ती दिखाई है. इस मामले पर स्वतः संज्ञान लेते हुए सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र और राज्य सरकार को नोटिस जारी कर जवाब मांगा है. कोर्ट ने कहा है कि अगर जरूरत हुई तो इस मामले की जांच की मॉनिटरिंग के लिए भी वो तैयार है.