
बिहार ब्रेकिंग

जमुई में अपराधियों ने बम और गोली से हमला कर दो लोगों की हत्या कर दी। हत्या के वारदात से पूरा इलाका सहमा हुआ है। जानकारी के मुताबिक जमुई के झाझा थानांतर्गत छापा इलाके में अचानक अपराधियों ने एक स्कॉर्पियो पर बम से हमला कर दिया। बम से हमला करने के बाद भी अपराधी नहीं रुके और स्कॉर्पियों सवार पर ताबड़तोड़ गोलियां दागने लगे।
बम और गोली से किए गए हमले में स्कोर्पियो में सवार दो लोगों की मौत घटनास्थल पर ही हो गई। दोनो मृतक की पहचान राजेश यादव और मनोज यादव के रूप में की गई है। घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों शव को कब्जे में लेकर अंत्यपरीक्षण के लीड भेज दिया है। घटना के कारणों का अभी कुछ पता नहीं चल सका है।