बिहार ब्रेकिंग
भारत मे खेल से जुड़ी एक बड़ी संस्था के कार्यालय पर सीबीआई ने गुरुवार की शाम छापेमारी कर संस्था के निदेशक समेत छः लोगों को गिरफ्तार कर लिया। प्राप्त जानकारी के अनुसार दिल्ली के लोधी रोड स्थित भारतीय खेल प्राधिकरण जो कि भारत सरकार के खेल मंत्रालय के अधीन है कि कार्यालय पर गुरुवार की शाम छापेमारी कर निदेशक एसके शर्मा, जूनियर अकॉउंटेन्ट ऑफिसर हरिंदर प्रसाद, सुपरवाइजर ललित जॉली, यूडीसी वी के शर्मा समेत एक निजी ठेकेदार मनदीप आहूजा और उनके एक कर्मचारी को गिरफ्तार कर लिया।
सूत्रों के अनुसार सीबीआई ने यह कार्रवाई प्राधिकरण के ही महानिदेशक नीलम कपूर के द्वारा कुछ ऑफिसर के द्वारा बिल क्लियर करने में रिश्वत मांगने के आरोप लगाने पर किया है। सूत्रों की माने तो उन्नीस लाख रुपये के एक बिल को क्लियर करने के एवज में प्राधिकरण के अधिकारियों द्वारा 3 प्रतिशत कमीशन की मांग की गई थी। प्राधिकरण के महानिदेशक के समक्ष यह मामला करीब छः महीने पहले आया था जिससे उन्होंने खेल मंत्री को भी अवगत करवाया था औऱ मंत्री के आग्रह पर ही महानिदेशक ने सीबीआई को पत्र लिखा था। आरोपी अधिकारियों पर कार्यालय की सभी स्टेशनरी खरीदने की जिम्मेदारी थी, और वे प्राधिकरण के दफ्तरों के लिए आवश्यक सभी इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों और फर्नीचर के निविदाओं का काम देख रहे थे। सूत्रों के मुताबिक SAI में यह अनियमितता साल भर से ज्यादा समय से चल रही थी।