बिहार डेस्कः लगभग 29 घंटों तक बोरवेल में रहने वाली 3 वर्षीय बच्ची सन्नो को मौत के मुंह से वापस लाने वाले एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीम को सीएम नीतीश कुमार ने बधाई दी है। रेस्क्यू ऑपरेशन के बाद बुधवार की रात 9ः35 बजे उसे सकुशल निकाल लिया गया. मौके पर तैनात एंबुलेंस से उसे तुरंत सदर अस्पताल ले जाया गया और उसे सीधे आईसीयू में भरती कराया गया और डॉक्टरों की टीम ने उसका इलाज शुरू किया.रेस्क्यू ऑपरेशन में एनडीआरएफ व एसडीआरएफ की टीमों को लगाया गया था. साथ ही प्रशासनिक महकमे ने इस ऑपरेशन को सफल बनाने में पूरी ताकत झोंक दी थी। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मुंगेर में साढ़े 29 घंटे बोरवेल में फंसी तीन साल की बच्ची सन्नो के सकुशल रेस्क्यू पर खुशी व संतोष व्यक्त किया. मुख्यमंत्री ने इसके लिए आपदा प्रबंधन विभाग, एनडीआरएफ, एसडीआरएफ व जिला प्रशासन की टीम को बधाई दी. कहा कि विपरीत परिस्थितियों के बाद भी सन्नो का सकुशल रेस्क्यू बेहतर टीम समन्वय का परिणाम है. उन्होंने परिजनों व स्थानीय लोगों की भी प्रशंसा की, जिन्होंने इस मुश्किल घड़ी में प्रशासन व बचाव दल को सहयोग दिया।