बिहार डेस्कः मुजफ्फरपुर मामले को लेकर वामदलों के बिहार बंद का असर आम जनजीवन पर पड़ा। वामदलों के साथ दूसरी विपक्षी पार्टियों के कार्यकर्ताओं ने भी टेªेने रोकी और आगजनी की। जो जानकारी सामने आ रही है उसके मुताबिक कार्यकर्ताओं ने नारेबाजी करते हुए सड़क जाम कर आगजनी भी की. बंद को लेकर कई जगह स्कूल बंद कर दिये हैं. सुबह से ही बंद को लेकर कार्यकर्ताओं के सड़क पर आने के कारण जनजीवन पर भी असर पड़ा है. हालांकि, अन्य जगहों पर जनजीवन सामान्य रहा. बंद को लेकर वाम मोर्चा के साथ विपक्षी पार्टियों का समर्थन मिला है. बंद के दौरान आकस्मिक सेवाओं को मुक्त रखा गया है.