
बिहार ब्रेकिंग

श्री राम जानकी फिल्म्स के बैनर तले निर्मित मैथिलि फिल्म ‘लव यू दुल्हिन’ का ट्रेलर मंगलवार को दिल्ली के एक सभागार में समारोहपूर्वक लांच किया गया। फिल्म के ट्रेलर लांच के समय काफी संख्या में मैथिलि भाषी लोगों ने शिरकत किया। फिल्म का ट्रेलर दिल्ली सरकार के मैथिलि भोजपुरी फिल्म अकादमी के उपाध्यक्ष नीरज पाठक ने लांच किया। फिल्म निर्माता रजनीकांत पाठक ने बताया कि फिल्म वर्ष 2008 में भयंकर कुसहा बांध त्रासदी पर आधारित है जिसमें बाढ़ का भयावहता और दाम्पत्य प्रेम के साथ साथ गौ प्रेम को दर्शाया गया है। उन्होंने बताया कि यह फिल्म पारिवारिक पृष्ठभूमि पर आधारित है जिसे परिवार के साथ देखा जा सकता है। वहीं ट्रेलर लांच के समय फिल्म के प्रशसंकों को संबोधित करते हुए मैथिलि भोजपुरी फिल्म अकादमी के उपाध्यक्ष ने फिल्म को दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को दिखाने की बात कही और यह भी कहा कि उनसे बात कर दिल्ली प्रदर्शित होने वाली क्षेत्रीय फिल्मो से टैक्स हटाने की मांग की जाएगी, जिसकी शुरुआत फिल्म ‘लव यू दुल्हिन’ से ही किया जाएगा। फिल्म के ट्रेलर के लांच होने के बाद से दर्शकों ने खूब सराहा है और जल्द ही फिल्म रिलीज करने की मांग करने लगे हैं। फिल्म निर्माताओं के अनुसार फिल्म को फरबरी के प्रथम सप्ताह में दिल्ली एवं आसपास के इलाकों में रिलीज की जाएगी और एक मार्च को बिहार, उत्तरप्रदेश, झारखंड, उड़ीसा, बंगाल, नेपाल समेत अन्य स्थानों पर रिलीज की जाएगी।
फिल्म के ट्रेलर लांच के समय फिल्म के निर्देशक मनोज श्रीपति, निर्माता विष्णु पाठक, फिल्म के कलाकार विकास झा, शुभनारायण झा, श्वेता आजाद, गायक देवानंद, गीतकार सुधीर कुमार, अखिल भारतीय मिथिला संघ के अध्यक्ष विजय चंद झा, फिल्म निर्माता रामनाथ झा, संतोष झा, भवेश नन्द झा, मिथिला स्टूडेंट यूनियन अध्यक्ष रौशन मैथिल, पूर्व अध्यक्ष कमलेश, मैसाम अध्यक्ष अमरनाथ, पूर्वांचल के भाजपा नेता शरद, दिल्ली कांग्रेस के तपन झा, आम आदमी पार्टी के नेता अरुण पंजियार, पार्षद प्रवीण झा, मैथिलि गायक प्रज्ञा झा, जान्हवी झा, रानी झा, जुली झा, राधे भाय, लोक गायिका मधुलता, कविता और मैथिलि सिनेमा की प्रसिद्ध अभिनेत्री कल्पना मिश्रा समेत अन्य लोग मौजूद थे।