बिहार डेस्कः बिहार की एनडीए सरकार पर बिहार के पूर्व सीएम सह हिन्दुस्तानी आवाम मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जीतन राम मांझी हमलावर थे। मांझी ने बिहार में एनडीए सरकार के एक साल पर एक रिपोर्ट कार्ड जारी किया, जिसका शीर्षक है ‘1 साल बुरा हाल’।रिपोर्ट कार्ड जारी करते हुए जीतन राम मांझी ने बीजेपी की बजाए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान को सीधे निशाने पर रखा। मांझी ने नीतीश कुमार पर आरोप लगाया कि वह अपनी गलत नीतियों के जरिए बिहार की जनता को परेशान कर रहे हैं।मुजफ्फरपुर बालिका सुधार गृह कांड को लेकर सीएम नीतीश पर हमलावर पूर्व सीएम ने मौजूदा सीएम नीतीश कुमार से इस्तीफा तक मांग डाला। इसके अलावा उन्होंने रामविलास पासवान और लोजपा को भी दलितों का हितैषी होने का दावा करने पर खूब आइना दिखाया। मांझी ने रामविलास पासवान पर यह आरोप लगाया कि वह केंद्र में मंत्री होने के बावजूद दलितों की सुरक्षा के लिए बनने वाले कानून का अध्यादेश लागू नहीं करवा सके। उन्होंने लोजपा पर छक्। में सीट बंटवारे के लिए दलित कार्ड का इस्तेमाल करने का आरोप लगाया।