बिहार ब्रेकिंग-सुमित कुमार-बेगूसराय
अनुमंडल सह प्रखंड कार्यालय मैदान में मंगलवार को स्टूडेंट क्रिकेट क्लब द्वारा आयोजित एलेक्सिया कप टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला खेला गया। फाइनल मुकाबला बलिया और तेघड़ा की टीम के बीच खेला गया, जिसमें तेघड़ा की टीम विजयी हुई। पहले टॉस जीत कर गेंदबाजी का निर्णय लिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए तेघड़ा की टीम ने निर्धारित 25 ओवर में 142 रन बनाई, जवाब में लक्ष्य का पीछा करते हुए बलिया की टीम 25 ओवर में 9 विकेट खोकर 128 रन ही बना सकी। मैन ऑफ द मैच तेघड़ा के विक्रम कुमार और मैन ऑफ द सीरीज मानस अग्रवाल को दिया गया।
फाइनल मुकाबला के अंत मे विजेता और उपविजेता टीम की हौसलाफजाई करते हुए बेगूसराय क्रिकेट क्लब सचिव संजय सिंह ने कहा कि खेल हमेशा ही अनुशासन सिखाती है। यह तो सभी जानते हैं कि जब दो टीम मुकाबला करती है तो जीत किसी एक के ही पाले में आती है लेकिन बावजूद इसके खेल में वैर का भाव उत्पन्न नहीं होता है। दोनों ही टीम के खिलाड़ी एक दूसरे के साथ प्रतिस्पर्धा तो करते हैं लेकिन मुकाबला खत्म होने के बाद एक दूसरे को बधाई भी देते हैं। भाईचारा और अनुशासन का इससे बड़ा नमूना और क्या हो सकता है? वहीं बेगूसराय क्रिकेट क्लब बेगूसराय के संयुक्त सचिव मृत्युंजय कुमार वीरेश ने कहा कि खेल में प्रतिस्पर्धा तो होती है लेकिन जब इसे दिल से खेला जाए तो प्रतिस्पर्धा होने के बावजूद एक दूसरे से बहुत कुछ सीखने को मिलता है। खेल को अगर सिर्फ खेल भावना से खेला जाय तो यह आपसी सद्भाव का सबसे बड़ा उदाहरण होता है। टूर्नामेंट के समापन समारोह को तेघड़ा प्रखंड विकास पदाधिकारी परमानंद पंडित, तेघड़ा क्रिकेट क्लब के संरक्षक कृष्णनंदन सिंह, अध्यक्ष दीपक राय, तेघड़ा नगर पंचायत पूर्व उप मुख्य पार्षद सुरेश रौशन, वार्ड पार्षद कन्हैया सिंह आदि लोगों ने संबोधित किया वहीं तेघड़ा क्रिकेट क्लब सचिव पंकज कुमार सिंह, संयुक्त सचिव राजेश कुमार गुड्डू, अंपायर द्वय वैद्यनाथ महाराज, मुकेश कुमार, अजीत कुमार, अमित कलौठिया, चंचु सिंह समेत अन्य मौजूद थे