बिहार ब्रेकिंग
उत्तरप्रदेश के प्रयागराज में मंगलवार को प्रथम शाही स्नान की शुरुआत के साथ भव्य कुंभ मेला शुरू हो गया। शाही स्नान के दौरान सबसे पहले महानिर्वाणी अखाड़ा ने स्नान किया और कुंभ स्नान की शुरुआत हो गई। कुंभ के शुरुआत होने के साथ ही जहां एक तरफ विभिन्न अखाड़ों के साथ लाखों ऋषि-मुनि और साधु महात्मा स्नान किये या कर रहे हैं वहीं दूसरी तरफ लाखों श्रद्धालु भी त्रिवेणी संगम में डुबकी लगा रहे हैं। कुंभ के प्रथम दिन लोगों में काफी उत्साह देखने को मिल रहा है। भव्य कुंभ मेले में स्नान करने भारत के विभिन्न हिस्से से श्रद्धालु, सन्त महात्मा के साथ साथ दूसरे देश से भी लोग कुंभ स्नान के लिए प्रयागराज पहुंचे हैं। वहीं सरकार ने भी भीड़ को देखते हुए सुरक्षा के पुख्ता प्रबंध किए हैं।