बिहार ब्रेकिंग-सुमित कुमार-बेगूसराय
करीब तीन वर्ष पूर्व जेएनयू में कन्हैया कुमार और उनके साथियों के विवादित नारा मामले में सोमवार को दिल्ली पुलिस ने चार्जशीट दाखिल कर दिया। चार्जशीट में पूर्व जेनयू छात्रसंघ अध्यक्ष कन्हैया कुमार के साथ साथ उमर खालिद और अनिर्बान भट्टाचार्य समेत दस लोगों के खिलाफ देशद्रोह का आरोप लगाया गया है। इधर चार्जशीट दाखिल करने के लिए कन्हैया कुमार ने दिल्ली पुलिस और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को धन्यवाद कहा। कन्हैया कुमार ने कहा कि देशहित में अपनी छाती कूटने वाली सरकार तीन साल बाद ही सही चार्जशीट लेकर तो आई। लेकिन चार्जशीट लाने का जो समय है वो खुद सवाल खड़ा करता है। भाजपा चुनाव पूर्व अपने तरकश के सारे तीर छोड़ना चाहती है। भाजपा किसी भी तरह से 2019 की चुनाव जीतना चाहती है जबकि देश मूड बना चुका है कि हमें लूट-झूठ और सूट-बूट की सरकार नहीं चाहिए। दिल्ली पुलिस और भाजपा चार्जशीट लेकर तीन साल बाद ही सही आई तो अब तारीख पर तारीख न देकर स्पीडी ट्रायल कर इस मामले को निपटाए। लेकिन मैं आप सभी को आश्वस्त कर देना चाहता हूं कि अन्य चुनावी स्टंट की तरह ही चार्जशीट भी चुनावी स्टंट ही साबित होने वाली है।