बिहार ब्रेकिंग -रविशंकर शर्मा-बाढ़
एएसपी लीपी सिंह ने रविवार को बख्तियारपुर के सालिमपुर में हुए हत्याकांड का खुलासा महज 12 घंटे में कर कर लिया। घटना के बाद उन्होंने सबसे पहले ग्रामीणों को समझा बुझाकर सड़क जाम तो हटवाया ही साथ ही मृतक की पत्नी और बच्चों से मिलने भी गई, और यही मिलना इस हत्याकांड की गुत्थी सुलझाने के मामले मे टर्निंग पॉइंट बन गया। एएसपी ने मृतक रंजीत उर्फ टून जी के बच्चे से पूछताछ की तो पता चला किसी दीपक नाम के व्यक्ति ने कुछ ही दिन पूर्व रंजीत को धमकी दी थी। तभी एएसपी को संदेह हुआ और उन्होंने मृतक की पत्नी हीरा देवी का मोबाईल माँगा और चकित रह गई। सबसे पहले तो मोबाईल बहुत महंगा देखकर उन्होंने हीरा देवी से सवाल किया तो उसने गोलमोल जबाब दिया लेकिन जब एएसपी लीपी सिंह ने अपने अंदाज में पूछा तो उसने स्वीकार कर लिया कि यह फोन ही नही कई महँगे कपड़े आदि भी दीपक ने गिफ्ट किया था। इसबीच एएसपी ने मोबाईल की छानबीन शुरू कर दी, जिससे पता चला कि हीरा देवी देर रात तक दीपक के साथ वीडियो कालिंग पर थी और उसी रात उसने हत्या के लिये सहमति दे दी थी। इतना ही नही हत्या के वक़्त तक वो ऑनलाइन थी और पति की एक एक चीख सुन रही थी और तबतक सुनती रही जबतक उसने दम नही तोड़ा। हीरा देवी ने पुलिस को बताया कि दीपक से उसकी मुलाकात पटना में 6 वर्ष पूर्व हुई थी जब वो दवा खरीदने गई थी, तभी से दोनों का प्रेम प्रसंग शुरू हुआ जो आजतक जारी है। इस बात की जानकारी रंजीत को हुई तो उसने विरोध करना शुरू किया और पति पत्नी के रिश्ते में दरार आने लगी। इस बीच दीपक रणजीत की अनुपस्थिति में हीरा देवी से उसके घर आकर मिलता रहा। हीरा देवी ने हत्या की आँखों देखी बताई जो आपके होश उड़ा देंगे।
रंजीत अपने साथी के साथ खेत पटवन के लिये गया हुआ था। तभी हीरा ने दीपक को लाइन दिया और दीपक अपने एक साथी के साथ सड़क किनारे गाड़ी लगाकर रंजीत के पास पहुँच गया, उसे देखते ही दोनो में नोकझोंक शुरू हुई। इस बीच हीरा देवी लगातार वीडियो कॉल पर थी, तभी दीपक ने अपने साथी के साथ उसपर चाकुओं से हमला कर दिया। हमला होते ही रंजीत जान बचाने के लिये हल्ला करते हुए दूसरी तरफ भागा पर दीपक और उसके साथियों ने खदेड़कर पकड़ लिया और ताबड़तोड़ चाकुओं से वार करने लगा, फिर गला रेत दिया। इस बीच हीरा देवी वीडियो कॉल पर सबकुछ देख रही थी। और रंजीत का हल्ला सुन ग्रामीण उसे बचाने दौड़े लेकिन तबतक उसकी मौत हो चुकी थी। वहीं ग्रामीणों ने दोनों आरोपियों को भागते देखा, जो सड़क पर लगी मोटरसाइकिल से भाग खड़े हुए। और इस तरह एएसपी लीपी सिंह ने इस हत्याकांड की गुत्थी महज 12 घण्टे में सुलझा कर हीरा देवी को गिरफ्तार कर लिया। वहीं दीपक जो बेगूसराय का रहने वाला है और परिवार के साथ गया में रहता है और उसके साथी की गिरफ्तारी के लिए पुलिस ने सघन छापेमारी शुरू कर दी है। इस खुलासे से ग्रामीण जहाँ हतप्रभ हैं वहीं एएसपी लीपी सिंह की पुलिसिंग की सराहना कर रहे है।