पटना : राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव की जमानत याचिका खारिज होने के अब उनके छोटे बेटे एवं बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने मिशन 2019 के लिए कमर कस ली है. इसी कड़ी में पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने लालू प्रसाद की गैर मौजूदगी में ग्यारह जिलों के पार्टी विधायकों, विधान पार्षदों व जिलाध्यक्षों के साथ आज पटना स्थित अपने अावास पर अहम बैठक बुलायी है. बैठक में आगामी लोकसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर तेजस्वी यादव द्वारा पार्टी के इन नेताओं से फीडबैक लेने के साथ ही पार्टी प्रत्याशियों के दावों पर मंथन किये जाने की चर्चा है.तेजस्वी यादव के आवास पर जारी इस बैठक में राजद के वरिष्ठ नेता रघुवंश प्रसाद भी मौजूद है. वहीं, सूत्रों के हवाले से मीडिया रिपोर्ट में बताया जा रहा है कि इस बैठक में सीटों के बंटवारे से ठीक पहले तेजस्वी एक साथ ग्यारह जिलों से अपनी पार्टी के विधायकों व नेताओं के साथ लोकसभा चुनाव के मद्देनजर अहम चर्चा करेंगे. इसी वर्ष होने वाले लोकसभा चुनाव को लेकर इस बैठक को बेहद महत्वपूर्ण माना जा रहा है. मालूम हो कि चारा घोटाला के मामले में जेल में बंद राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव की जमानत याचिका को झारखंड हाईकोर्ट ने हाल ही में खारिज कर दिया है. ऐसे में लालू की जगह उनके छोटे बेटे तेजस्वी ने लेते हुए चुनावी कार्य शुरू कर दिया है.