सुपौलः जिले के छातापुर प्रखंड के उधमपुर पंचायत स्थित रानी पट्टी नहर के देर रात बांध टूटने से सैकड़ो किसानों का खेत रात भर में ही जलमग्न हो गया। करीब छह माह पूर्व ही लाखों की लागत से इस नहर को बनाया गया था। जिसका बांध के टूटने से किसानों का लाखों का नुकशान हो गया है। किसानों के खून पसीने की मेपनत से उगाया हुआ फसल सरकारी तंत्र की लापरवाही से पल भर में बरबाद हो गया .आपको बता दें कि इस घटना में किसानों की सैकड़ों एकड़ मे लगी गेहूं मक्का सहित अन्य फसल जलमग्न हो गया है। वहीं इस घटना से आक्रोशित किसनों ने जल संसाधन विभाग पर आरोप लगाया है कि नहर 6 महीना पहले ही लाखों की लागत से बना था लेकिन निर्माण में अनियमितता के कारण नहर में पानी छोड़े जाने के बाद नहर की बांध टूट गयी। जिसका खमियाजा हमें भुगतना पड़ रहा है। किसानों ने इस मामले में अविलंभ कार्रवाई की मांग की है।