पटनासिटीः 352वां प्रकाश उत्सव की शुरुआत आज बड़ी प्रभात फेरी से की गयी। शहर के पटना साहिब स्थित तख्त श्री हरमंदिर साहिब गुरद्वारा से शुक्रवार को अहले सुबह पंच प्यारे की अगुआई में बड़ी प्रभात फेरी निकाली गई। जिसमें हजारों की संख्या में सिख श्रद्धालुओं ने भाग लिया। गुरुद्वारे से निकली यह प्रभात फेरी अशोक राजपथ होते हुए पटना साहिब स्टेशन के रास्ते से होकर पटना साहिब ओवर ब्रिज एवं चौंक में घूमते हुए लौटकर गुरुद्वारा वापस पहुंची। प्रभात फेरी में कीर्तन भजन करते हुए सिख श्रद्धालु गुरु गोविंद सिंह महाराज जी का जयकारा लगा रहे थे। इस मौके पर पंजाब से आए कलाकारों ने कई तरह के करतब दिखाए। वहीं पटना पुलिस ने भी भीड़ को देखते हुए की सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये थे। इस प्रभात फेरी में सिक्ख श्रद्धालुओं ने गुरु की महिमा का गुणगान करते हुए जो बोले सो निहल-सत्य श्री अकाल, वाहे गुरु जी दा खालसा- वाहे गुरु जी दी फतेह के जयकारे लगाए जिसकी गूंज से पूरा वातावरण गुरुमय हो गया। वहीं प्रकाश पर्व के लेकर गुरु से जुड़े कई स्थानें को दुल्हन की तरह सजया गया है। वही प्रसाद को लेकर पैक्ड पिन्नी प्रसाद की व्यवस्था की गई है। जिसकी कीमत प्रबंधक कमीटी की ओर से 20 रूपये रखे गए है। पन्नी प्रसाद पैकेट में पैक होने के बाद काफी दिनों तक सुरक्षित रहता है। जिससे श्रद्धालु गुरु घर के प्रसाद को अपने परिवार के लिए खरीद कर ले जा सकते हैं।