नवादाः जिले में करंट लगने से बिजली मजदूर की मौत हो गई। इस घटना में अन्य 5 लोग भी गंभीर रूप से झुलस गए हैं । दरअसल काम के दौरान ही तारों में बिजली दे दी गई थी जिस कारण यह हादसा हुआ। हादसे में शामिल सभी लोगों को इलाज के लिए पकड़ी बरामा पीएससी पहुंचाया गया। जहां डॉक्टरों ने पश्चिम बंगाल के मालदा जिला के रहने वाले आजाद अली मोमिन नामक युवक को मृत घोषित कर दिया। वहीं घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी अस्पताल पहुंचे और घायलों का हालचाल जाना। घटना जिले के के पकड़ी बरामा थाना के रोल गांव की है।
ट्रायल के दौरान हुआ हादसा
उक्त गांव में खेतों तक बिजली पहुंचाने का काम चल रहा था। इस कार्य को गोपी कृष्ण कंपनी के द्वारा किया जा रहा था। इसी क्रम में काम खत्म होने के बाद ट्रायल के लिए बिजली की मांग की गई। जब मजदूर पोल पर से उतर रहे थे उस समय ही बिजली दे दी गई| जिससे सभी मजदूर बिजली के तार की चपेट में आ गए और यह हादसा हो गया। इस हादसे में मृतक के अलावे मालदा के जसीम नसीब, मूवी तस्वीर, मोमिन मोहम्मद, जसीम एवं मोहम्मद इन आउल्का भी घायल हुए। जिनका इलाज पकड़ी बरामा के पीएचसी में चल रहा है।