बिहार डेस्क-सुमित कुमार-बेगूसराय
मानव को मानवता की पाठ पढ़ाता है, विद्यालय, जीवन के अंधकार को मिटाता है, विद्यालय, ज्ञान का दीप जलाता है। उक्त बातें तेघड़ा में संत पॉल पब्लिक स्कूल के 13वे स्थापना समारोह को संबोधित करते हुए संत पॉल एजुकेशनल सोसायटी के मानद सचिव रामबली सिंह ने कही। उन्होंने आगे कहा कि अध्यापक एक कारीगर की भांति मूर्ति को नया स्वरूप प्रदान करते हैं। नन्हे मुन्हे बच्चों को नई राह दिखाते हैं और जीने की कला सिखाते हैं। सच तो यह है कि आज के परिवेश में विद्यालय सबसे बड़ा मंदिर है। उन्होंने आगे कहा कि आज के वैज्ञानिक युग मे विद्यालय और शिक्षक के साथ साथ अभिभावकों का भी यह दायित्व होता है कि वे अपने बच्चे को उचित परिवेश उपलब्ध कराएं जिससे बच्चे सफलता की मंजिल चुम सके। समारोह का शुरुआत विधिवत रूप से प्रख्यात न्यूरो चिकित्सक डॉ शंभू, मुख्य अतिथि रामबली सिंह, विद्यालय प्रबंधक सुनील कुमार सिंह और विद्यालय प्राचार्य डॉ कमलेश कुमार ने दीप प्रज्वलित कर किया। समारोह को संबोधित करते हुए डॉ शंभू कुमार ने बच्चों को अपने जीवन मे सफलता के लक्ष्य निर्धारित करने की सलाह दी। उन्होंने कहा जब तक हम अपने लक्ष्य को एक मिशन के रूप में नहीं लेंगे हमें सफलता नहीं मिलेगी। वहीं समारोह के दौरान विद्यालय प्रबंधक सुनील कुमार सिंह ने अपने संकल्प को दोहराते हुए कहा कि तेघड़ा को शैक्षणिक हब बनाने के लिए में एड़ी चोटी एक कर दूंगा। उन्होंने छात्रों को विश्वास दिलाया कि आपको तेघड़ा में हर व्व सुविधा मुहैया किया जाएगा जिसके लिए आप महानगरो की तरफ जाने के लिए मजबूर थे। उन्होंने सुपर आईआईटी क्लासेज की स्थापना को इस दिशा में पहला कदम बताया।
समारोह में अतिथियों का स्वागत करते हुए एवं वार्षिक प्रतिवेदन प्रस्तुत करते हुए प्राचार्य डॉ कमलेश कुमार ने अपने विद्यालय को सर्वोत्कृष्ट संस्थान बताया। उन्होंने कई कामयाब छात्र सत्यम कुमार, रिशु राज, सन्नी कुमार का उल्लेख करते हुए कहा कि इस तरह के कई छात्र आईआईटी मेडिकल संस्थान द्वारा आयोजित परीक्षाओं में सफल हो कर विद्यालय का मान बढ़ाया है। विद्यालय के पूर्व छात्र अपूर्वा और आराध्या कुमारी की योग्यता को सीबीएसई बोर्ड ने सराहा है तथा बोर्ड ने विद्यालय को धन्यवाद ज्ञापित किया है। उन्होंने कई छात्रों का उल्लेख करते हुए बताया कि सफलता की नित्य नई ऊचाइयों को छू रहा है। उन्होंने अपने शिक्षक और शिक्षकेत्तर कर्मियों के प्रति आभार व्यक्त किया जिनके प्रयासों से यह विद्यालय नाम रौशन कर रहा है। कार्यक्रम में गणेश वंदना सानिया और उनकी सहेलियों ने प्रस्तुत किया। वहीं अतिथियों के स्वागत गीत का गायन सुरभि, तृप्ति, सुप्रिया और उनकी सहेलियों ने किया। इस अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करते हुए रश्मि ने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। वहीं रिषभ, प्रिंस अंकित ने जिम्नास्टिक का बेहतरीन नजारा प्रस्तुत किया। कार्यक्रम के दौरान मंच संचालन और धन्यवाद ज्ञापन विद्यालय समन्वयक रामकुमार मिश्र ने किया। मौके पर विद्यालय अध्यापक संजीव कुमार सिंह, सुरेंद्र कुमार सिंह, पी आनंद, पिंकी कुमारी, कंचन कुमारी, हरेराम राय, संजय कुमार समेत अन्य मौजूद थे।